Video: शपथ समारोह से पहले कमलनाथ ने लिया भगवान से आशीर्वाद

Monday, Dec 17, 2018-01:24 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कमल नाथ भावी सीएम के रुप में शपथ ग्रहण करने से पहले आशीर्वाद लेने भगवान की शरण में पहुंचे। जिसके चलते वे परिवार सहित रविवार को नेवरी मंदिर में हवन पूजा करने के लिए गए।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर दोपहर कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में जंबूरी मैदान में शपथ समारोह में शिरकत करेंगे। जिससे पहले वे रविवार को अपने परिजनों के साथ नेवरी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। कमलनाथ के साथ उनके पुत्र बकुल नाथ और बहू भी मौजूद थे। मंदिर में नन्ही बालिका अनिका ने तिलक लगाकर स्वागत किया। उसके बाद वे लालघाटी स्थित काल भैरव मंदिर भी पहुंचे और हवन पूजा करके आशीर्वाद प्राप्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News