पं. धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र बयान पर कमलनाथ बोले- बनाने की क्या बात है, 82 % तो हिन्दू है ही...
Tuesday, Aug 08, 2023-03:48 PM (IST)

भोपाल: छिंदवाड़ा के सिमरिया में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराई । इस दौरान पं. धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई जिसे लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इस कार्यक्रम के समापन में बागेश्वर सरकार के इस बयान का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया। कमलनाथ ने कहा हिंदू राष्ट्र बनाने की क्या बात है 82% तो हिंदू हैं ही। 82% जहां हिंदू हैं और हमें कहें कि ये हिंदू राष्ट्र है, ये कहने की क्या आवश्यकता है, यह तो आंकड़े बता रहे हैं।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि मुझे कथा की सूचना मिली तो मैंने कहा मंदिर में ही प्रोग्राम बनाइए। इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा की बहुत तारीफ की। कथा की सफलता पर कहा कि अंत में छिंदवाड़ा के लोग बहुत खुश हुए 7-8 लाख लोग वहां पहुंचे। पुलिस व्यवस्था बहुत कठिनाई से हो पाई। मैं भी सीधे नहीं पहुंच पाया। तीनों दिन सफल रहे
धीरेंद्र शास्त्री को छिंदवाड़ा की जनता ने आमंत्रित किया। सितंबर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने तारीख दी है। उनका भी स्वागत है। उन्होंने हिंदू राष्ट्र की बात नहीं की। हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर कहा कि हिंदू राष्ट्र की क्या बात है। 82% तो हिंदू है ही जिस देश में इतना बड़ा परसेंटेज हो वहां कोई बहस की बात है। हिंदू राष्ट्र कहने की क्या आवश्यकता है यह आंकड़े बताते हैं।
आदिवासी स्वाभिमान यात्रा पूरी होने पर बोले कि हम कैसे आदिवासी दिवस मनाए जब आदिवासियों पर अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर वन पर है। हम विश्व को क्या कहेंगे। हम कैसा आदिवासी दिवस मना रहे हैं बहुत शर्म की बात है। आदिवासी सीएम प्रदेश को देने पर बोले जो मैं हूं मैं हूं, मध्य प्रदेश की जनता जानती है।
कमलनाथ पर सीएम के टिप्पणी को लेकर शिवराज सिंह कमलनाथ के बारे में कुछ कह नहीं सकते। इतिहास में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह है। ये किसी भी हद तक जा सकते हैं जिसके पैरों से जमीन खिसकती है वह कोई ना कोई टहनी भी पकड़ लेता है। किसी का भी ध्यान प्रदेश चलाने में नहीं है अब तो समेटने में है कैसे हम समेट ले।
आरजेडी नेता के स्पष्टीकरण पर
मैंने तो 15 साल पहले हनुमान मंदिर बनवाया। मैंने उसकी कोई पब्लिसिटी नहीं की।
गैंगरेप वाले मामले पर
यह तो रोज हो रहा है कल आप बैठेंगे मेरे साथ कल आप दूसरी घटना बताएंगे।