कमलनाथ ने दिखाई अपनी दरियादिली, अपशब्द कहने वाले को दी माफी

1/12/2019 3:38:58 PM

जबलपुर: मुख्यमंत्री कमलनाथ को 'डाकू' कहने वाले शिक्षक पर गाज गिरने के बाद एक नया मोड़ आ गया है। खुद सीएम ने शिक्षक को उसके द्वारा की गई टिप्पणी पर माफ कर दिया है। साथ ही जिला प्रशासन को शिक्षक का निलंबन अविलम्ब समाप्त करने के निर्देश भी दिए हैं। जबलपुर के शासकीय बुनियादी स्कूल के प्रधानाध्यापक मुकेश तिवारी को वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने उन्हें निलबिंत कर दिया था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जारी बयान में कहा है कि 'मुझे अभी ज्ञात हुआ है कि प्रदेश के जबलपुर में एक शासकीय स्कूल में पदस्थ एक प्राध्यापक ने एक बैठक में मेरा नाम लेकर डाकू शब्द कहे, जिसका वीडियो सामने आया और जिला प्रशासन ने शिकायत मिलने पर उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम के तहत निलंबित किया है।'

PunjabKesari


उन्होंने कहा कि 'लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है , मेरा ऐसा मानना है। मैं सदैव इसका पक्षधर रहा हूं।  यह भी सही है कि शासकीय सेवा में पदस्थ रहते हुए उनका यह आचरण नियमो का उल्लंघन हो सकता है , इसलिए उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। लेकिन मैं यह सोचता हूं कि इन्होंने इस पद पर आने के लिए कितने वर्षों तक तपस्या , मेहनत की होगी। इनका पूरा परिवार इन पर आश्रित होगा। निलंबन की कार्यवाही से इन्हें परेशानियो से गुज़रना पढ़ सकता है। उन्होंने कहा एक मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी से इन पर निलंबन की कार्यवाई की जाए , यह नियमो के हिसाब से सही हो सकता है लेकिन में व्यक्तिगत रूप से इन्हें माफ़ करना चाहता हूं।में नहीं चाहता हूँ कि इन पर कोई कार्रवाई हो'।

PunjabKesari


माफ़ी के साथ नसीहत
सीएम ने कहा कि 'एक शिक्षक का काम होता है , समाज का नवनिर्माण करना। विद्यार्थीयो को अच्छी शिक्षा देना। उम्मीद करता हूं कि वे भविष्य में अपने कर्तव्यों पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा मेंने ज़िला प्रशासन को निर्देश दिये है कि इनका निलंबन अविलंब समाप्त हो। इन पर कोई कार्यवाही ना की जाए। वह खुद तय करे कि जो इन्होंने जनता की चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री के लिये जो कहा है, क्या वह सही है ? '

PunjabKesari


यह है मामला
शासकीय स्कूल के प्रधानाध्यापक का कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं उन्हें डाकू कहते सुनाई दे रहे थे। इसके बाद कांग्रेस ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति भी जताई और मामले में संबंधित शिक्षक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई और उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग कलेक्टर से की गई थी। कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो की सीडी बनाकर भी  जिला कलेक्टर को सौंपी थी साथ ही प्रिंसीपल मुकेश तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई थी। जिसके बाद कलेक्टर ने शिक्षक मुकेश तिवारी को सस्पेंड कर दिया। कांग्रेस नेताओं की मांग पर शिक्षक को सस्पेंड किया गया, वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब शिक्षक का निलंबन समाप्त किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News