कमलनाथ कैबिनेट मीटिंग में लगी इन अहम प्रस्तावों पर मोहर

Wednesday, Dec 11, 2019-03:11 PM (IST)

भोपाल: कमलनाथ कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई।  इसमें उद्योगों को रियायती दर पर जमीन देने के साथ-साथ कई सुविधाएं देने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि विकास प्राधिकरणों से जमीन वापस लेकर किसानों को लौटाई जाएगी। जानकारी देते समय उनके साथ नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह, नगरीय विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे व आयुक्त पी नरहरि भी मौजूद थे।
 

PunjabKesari

  • कैबिनेट बैठक में तकरीबन 22 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई
  • इस कैबिनेट बैठक में उद्योग जगत के लिए बड़े फैसले लिए गए
  • लैंड पुलिग पॉलिसी के तहत नए निर्णय लिए गए। 
  • औद्योगिक भूमि भवन प्रबंधन नियम को भी मंजूरी 
  • औद्योगिक जमीन पर 1 हेक्टेयर तक 1 प्रतिशत को छूट
  • अधिग्रहीत जमीनों पर पचास फीसदी भूमि किसान को वापस की जाएगी
  • किसानों की अधिग्रहीत जमीन पर  20% रोड, 5%पार्क, 5% अन्य कार्य,  20% पर निर्माण शेष 50% किसानो की प्लाट रूप में उन्हें वापस दी जाएगी
  • छिंदवाड़ा में विश्वविद्यालय के लिए 400 करोड़ की मंजूरी
  • 66 लंबित योजनाओं का लाभ तुरंत किसानों को मिलेगा।
  • जिन शहरों में मास्टर प्लान बनेंगे, उनमें रोड बनाने की स्थिति भी तभी घोषित हो जाएगी। छह माह में हर स्कीम मे निर्णय लेना जरूरी होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News