कमलनाथ बोले- MP में दलित, आदिवासी और किसानों को चुन चुनकर बनाया जा रहा निशाना

Wednesday, Sep 15, 2021-01:09 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में आए दिन हो रही मारपीट और प्रताड़ना की घटनाओं को लेकर पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने राज्य की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, किसान व गरीब को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। चाहे नीमच की घटना हो या खरगोन , नेमावर की या अब खंडवा व डबरा की घटना हो, इसके उदाहरण सामने है।

पूर्व सीएम ने कहा कि खंडवा जिले के मांधाता थाने में एक ओबीसी वर्ग के युवक की पुलिस हिरासत में मौत की घटना हो या ग्वालियर के डबरा में एक आदिवासी महिला को बंदूक़ तानकर पेड़ से बांधकर मारपीट की घटना हो, यह घटनाएं बता रही है कि आज शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है और किस प्रकार दलित, शोषित, पिछड़े वर्ग, आदिवासी वर्ग के खिलाफ दमन व उत्पीड़न की घटनाएं प्रदेश में रोज़ घट रही हैं। आज अपराधियों में ना कानून का खौफ बचा है और ना लोगों का कानून पर विश्वास, आज रक्षक ही भक्षक बनते जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News