एक अगस्त को खजुराहों में हुंकार भरेंगे कमलनाथ
Thursday, Jul 26, 2018-01:09 PM (IST)

छतरपुर : जैसे जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं। सभी पार्टियां खुद को बेहतर साबित करने और जनता को लुभाने में लगी हैं। पार्टियों के दिग्गज जनता के बीच जाकर खुद के कामों का बखान करने में लगे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ एक अगस्त को खजुराहों दौरे पर हैं। जिसको लेकर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। कमलनाथ छतरपुर में श्री नाथ जिले की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे। और राजनगर के सत्ती की मढ़िया मैदान पर एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे।
खजुराहो के मकबरा प्रांगण में हुई पदाधिकारियों की बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लोगों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिससे कमलनाथ के दौरे को कामयाब बनाया जा सके। इस दौरान स्थानीय विधायक, जिला पंचायत सभापति समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।