किसानों पर मेहरबान कमलनाथ सरकार, मिलेगी फिर बड़ी सौगात

3/5/2019 10:59:48 AM

भोपाल: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में किसानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सालों से वनवास भोग रही कांग्रेस की नैय्या किसानों के सहयोग से ही पार हो सकी है। इसी के चलते सत्ता में आते ही कांग्रेस का फोकस किसान पर बना हुआ है। विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव से पहले सरकार किसानों को लेकर गंभीर है और अपने वादों और योजनाओं में भी किसानों को आगे रख कर चल रही है। इसी कड़ी में सरकार ने एक बार फिर किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार ने फैसला किया है कि वह मंडियों के बाद अनाज खरीद केन्द्रों पर भी किसानों को रियायती दर पर खाना उपलब्ध कराएगी, ताकि दूर-दराज से आए किसानों को इधर-उधर ना भटकना पड़े।
 

PunjabKesari
 

अनाज खरीद केन्द्रों पर किसानों को दस रुपये में खाना मिलेगा
दरअसल, फसलों के पकने के बाद किसान मंडी में जाकर अपनी फसल बेचता है। कभी उसका नंबर जल्द आ जाता है तो कभी एक दो दिन भी लग जाते है। जिसके चलते किसानों को खाने-पीने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, टैक्टर-ट्राली को छोड़ भोजन की व्यवस्था में जुटना पड़ता है। इन तमाम परेशानियों को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है वह मंडियों के बाद अब अनाज खरीद केन्द्रों पर भी किसानों को दस रुपये में खाना उपलब्ध कराएगी। इससे खरीद केन्द्रों पर आने वाले तकरीबन 10 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। खबर है कि खाद्य विभाग ने इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है, लोकसभा चुनाव में इसका फायदा लेने के लिए इस प्रस्ताव को आचार संहिता से पहले कैबिनेट में लाया जा सकता है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News