खुशखबरी: कमलनाथ सरकार गरीब सवर्णों को देगी आरक्षण

6/11/2019 2:13:31 PM

भोपाल: प्रदेश में उठ रही सवर्ण आरक्षण की मांग को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सवर्णों को आरक्षण देने का फैसला लिया है। कमलनाथ सरकार ने कहा कि इसे आर्थिक आधार पर लागू किया जाएगा। इसका लाभ गरीब सवर्ण परिवारों को मिलेगा। इसे विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लागू किया जा सकता है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, कमलनाथ सरकार एमपी में गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। जिसके लिए राजधानी में कमलनाथ कैबिनेट की बैठक हैं।मंत्री गोविंद सिंह सब कमेटी की बैठक में प्रस्ताव रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा काफी पहले से ही पास हो जाना था लेकिन आचार सहिता लागू होने के चलते इसमें देरी हुई है। बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र के पहले आरक्षण लागू हो सकता है। इसका लाभ सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News