UGC के नए नियमों के खिलाफ करणी सेना का जोरदार विरोध, कहा- स्वर्णों का भविष्य खतरे में, अपाहिज बनाने की कोशिश
Tuesday, Jan 27, 2026-03:51 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): पूरे देश में यूजीसी के नए नियमों को लेकर भारी विरोध हो रहा है। नए नियमों को लेकर जहां सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ भेदभाव वाला कहकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं वहीं एसे समानता के खिलाफ भी कहा जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों विरोध होता हुआ अब मध्य प्रदेश मे पहुंच चुका है। इंदौर में यूजीसी की नई व्यवस्था का जोरदार विरोध दर्ज कराया गया है।

सवर्ण समाज के अधिकारों को कुचलने का प्रयास बताया
डीएवीवी में करणी सेना ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ मोर्चा खोला। करणी सेना ने विश्वविद्यालय के बाहर पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी की है और इसे यूजीसी का सवर्ण समाज के अधिकारों को कुचलने का प्रयास बताया है।

करणी सेना के अनुराग प्रताप सिंह कहा कि यूजीसी ने भद्दा औऱ काला कानून स्वर्णों के हितों के खिलाफ लाया गया है। करणी सेना ने कहा कि ये ऐसा कानून है जिससे स्वर्णों का भविष्य न केवल खतरे में है बल्कि उनको अपाहिज बनाने का काम भी सरकार कर चुकी है। एक ओर तो हिंदू एकता के नारे लगाए जा रहे हैं और दूसरी ओर स्वर्णों को टारगेट किया जा रहा है। क्या स्वर्ण हिंदू में नहीं आते हैं, ये कानून सरकार की दोहरी नीति बयान कर रहा है। करनी सेना ने कहा कि इस कानून के विरोध मे आन वाले दिनों बंद का भी आह्वान किया जाएगा।
सरकार को सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पढ़ी
वहीं विरोध करते हुए करणी सेना सरकार को सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा भी पढ़ी और इस कानून को वापिस लेने के लिए कामना की। लिहाजा करणी सेना ने यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ आने वाले दिनों में विरोध को तेज करने की चेतावनी दी है।

