आयुर्वेदिक कफ सिरप सैंपल फेल! रिपोर्ट में हुए चौकाने वाले खुलासे, फैक्ट्री संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Wednesday, Jan 21, 2026-06:32 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : आयुर्वेदिक कफ सिरप के सैंपल जांच में हुए फेल कलेक्टर शिवम वर्मा ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश फैक्ट्री संचालक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर धरमपुरी स्थित फैक्ट्री में 30 तरह के सिरप बनाए जा रहे थे ग्वालियर की लैब में जांच के दौरान सभी सैम्पल फेल हुए।

PunjabKesari

इंदौर जिला प्रशासन के द्वारा कुछ दिनों पहले धरमपुरी इलाके में मौजूद एक फैक्ट्री पर दबिश दी गई थी। यहां पर आयुर्वेदिक कफ सिरप बनाने का काम किया जा रहा है लेकिन इस काम के लिए किसी तरह की अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले थे लिहाजा प्रशासन की टीम ने कप सिर्फ सहित करीब 30 सिरप के सैंपल को जांच के लिए ग्वालियर स्थित लैब में भेजा था जिसकी रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक सिरप के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इन सभी सिरप में घातक केमिकल मिले है जो शरीर के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा फैक्ट्री संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

PunjabKesari

कलेक्टर ने कहा कि मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ आगामी दिनों में और भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। उम्मीद है की खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ, प्रशासन के द्वारा आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News