Big News: बीजेपी से कविता पाटीदार राज्यसभा उम्मीदवार

5/30/2022 5:42:31 PM

भोपाल: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए कविता पाटीदार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले कांग्रेस ने विवेक तन्खा को अपनी ओर से राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया था। बता दे कि राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने हैं।
 

कौन है कविता पाटीदार

बीजेपी उम्मीदार कविता पाटीदार के पिता स्वर्गीय भेरुलाल पाटीदार पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। इसी का फायदा इन्हें मिल रहा है। कविता पाटीदार प्रदेश महामंत्री बनने से पहले इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है और वर्तमान में वह भाजपा प्रदेश महामंत्री है। 

10 जून को होगा मतदान 

31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 25 सांसद रिटायर हो रहे हैं। इनमें से सिर्फ 22 सीटों पर भगवा पार्टी की वापसी होती दिख रही है। यहां एक सीट के लिए 76 विधायकों के समर्थन की आवश्यक्ता है। एमपी में राज्यसभा की कुल तीन सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें से दो बीजेपी और एक कांग्रेस जीत सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News