15 जुलाई को MP पहुंचकर इंदौर से चुनावी शंखनाद करेंगे केजरीवाल

7/5/2018 6:58:26 PM

 इंदौर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि 15 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंदौर आ रहे हैं। केजरीवाल शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2  सुगनीदेवी मैदान में पदाधिकारी सम्मेलन संबोधित करेंगे और आगामी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा भी करेंगे।

इंदौर वह विधानसभा क्षेत्र है, जहां बीजेपी ने सर्वाधिक मतों से पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी। एक तरह से यह क्षेत्र बीजेपी का गढ़ माना जाता है। आलोक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने की घोषणा को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के साथ छलावा किया है। बजट 2400000 करोड़ रुपए हैं। इसमें से 15000 करोड रुपए ही किसानों को दिए हैं, जो कि 0.5% ही राशि है। किसानों की आत्महत्याओं के लिए भी सरकार जिम्मेदार है, जो इस तरह के निर्णय ले रही है।15 जुलाई को अरविंद केजरीवाल इंदौर में सुगनीदेवी मैदान पर संबोधित करेंगे और किसानों के साथ किये जा रहे छलावे को भी जनता के सामने रखेंगे। प्रदेश में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News