खजराना का खुल गया खजाना, 2 हजार के नोटों की बढ़ी संख्या, विदेशी करंसी के साथ पहले दिन निकले 30 लाख रु.

Tuesday, Jun 06, 2023-01:20 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): देश भर में प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लगभग 5 महीने बाद दान पेटी खोली गई जिसमें पहले दिन मंदिर की चार मुख्य दानपेटी सहित आठ पेटियों को खोला गया। दिनभर चली इस गिनती में तकरीबन 30 लाख रुपए से अधिक के नोट निकले। खास बात यह रही कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 के नोट बंद होने की घोषणा के बाद दान पेटी में 2000 के नोट पिछली बार से 35 फ़ीसदी ज्यादा निकले। दान पेटी में इस बार भारती प्रवासी सम्मेलन का असर भी देखने को मिला।

PunjabKesari
 

मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि दान पेटी में डॉलर, दिरहम,ऑस्ट्रेलियन डॉलर सहित कई रुपए निकले। भारतीय प्रवासी सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में देश विदेश से आए मेहमान मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे थे।
PunjabKesari

बता दें कि खजराना गणेश मंदिर में हर साल लाखों रुपए का चढ़ावा मंदिर में चढ़ता है। इन दान पेटिओं की गिनती तकरीबन 5 से 7 दिनों तक चलेगी जिसमें लाखों रुपए निकलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News