मौत के मुहाने से खींच लाई जिंदगी, रेलवे पुलिस बनी फरिश्ता
Friday, Oct 24, 2025-07:44 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री की जान पर बन आई। अच्छी बात यह रही की प्लेटफार्म पर मौजूद RPF के जवान ने दौड़कर तुरंत ही उस यात्री को बचा लिया। घटना मंगलवार रात की है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑपरेशन जीवन रक्षा अभियान के तहत आरपीएफ जवान के इस काम की तारीफ भी हो रही है।

रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ के खंडवा के थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हिंगोली महाराष्ट्र का रहने वाला यात्री अरुण कुमार 22709 ट्रेन से मथुरा जा रहा था। खंडवा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रुकने के दौरान खाने पीने का सामान लेने गया था। इसी दौरान ट्रेन चलने लगी उसे पकड़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच में रगड़ते हुए चला जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवान संतोष यादव ने दौड़कर तुरंत ही उसे बाहर खींच लिया। इस दौरान ट्रेन भी रुक गई। हालांकि यात्री को ज्यादा चोट नहीं आई थी। इसी वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसी गाड़ी से रवाना कर दिया गया।

