खंडवा SDM पर अभद्रता का आरोप! नगर निगम कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की शिकायत

Wednesday, Dec 17, 2025-06:46 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा नगर निगम में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां निगम कर्मचारियों ने काम बंद कर पहले तो खंडवा महापौर को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मुलाकात किया कर नाराजगी दर्ज कराई। महापौर, भाजपा जिलाध्यक्ष, पार्षद और निगमकर्मी एसडीएम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एसडीएम ने अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया।

PunjabKesari

निगम कर्मचारियों का आरोप है कि, जिसमें उन्होंने बताया कि बीते दिनों 15 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई एक बैठक के दौरान निगम कर्मचारियों को खंडवा एसडीएम के द्वारा अमर्यादित शब्द बोले गए थे। यही नहीं, उन्होंने एसडीएम पर निगम कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भ्रष्टाचार करने वाला बताने के भी आरोप लगाए।

मामले में महापौर का कहना था कि, वे जिला कलेक्टर से मिलीं है और एसडीएम पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। खंडवा निगम परिसर में बुधवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने काम बंद कर महापौर कक्ष के सामने हंगामा करते हुए नारेबाजी की। पट्टा वितरण की बैठक के दौरान खंडवा एसडीएम ऋषि सिंघई ने उन्हें अमर्यादित शब्द बोले है।

PunjabKesari

वहीं इस मामले में खंडवा महापौर अमृता यादव ने कहा कि, किसी को भी अधिकार नहीं है कि वे किसी दूसरे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करें। जबकि निगम के कर्मचारी और अधिकारी पूरे समय शहर को सुंदर, स्वच्छ बनाने के साथ ही मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करने में लगे रहते हैं। बावजूद इसके उनके साथ जो अभद्रता की गई है। एसडीएम एक बड़े पद के अधिकारी हैं, और उन्हें सोच विचार कर ही बोलना चाहिए कि क्या शब्द उनके मुख से निकल रहे हैं।

इस मामले में एसडीएम ऋषि सिंघई ने कहा कि 15 दिसंबर को पट्टा सर्वे के प्रशिक्षण में कर्मचारियों ने पट्टे के लिए फाइल दिखाई जिस पर मैंने कहा कि अभी सर्वे नहीं हुआ है, अभी से फाइल कैसे बन गई। फिर भी मेरी किसी बात से किसी की भावना आहत हुई तो खेद प्रकट करता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News