ख्वाजा साहब के चाहने वालों ने निकाला संदली चादर जुलूस, मांगी अमन चैन की दुआ

2/5/2022 10:39:29 AM

दमोह (इम्तियाज चिश्ती): महान सूफी संत हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स भले ही राजस्थान के अज़मेर में मनाया जा रहा हैं। लेकिन ख़्वाजा साहब के मानने वाले सारे देश भर में उर्स मनाते हैं। मध्यप्रदेश के दमोह से भी एक विशाल संदली चादर जुलूस ख्वाजा साहब के चाहने वालों ने निकाला और अपनी अक़ीदत और आस्था प्रगट की। ये चादर राजस्थान में स्थित दरगाह महान सूफ़ी संत ख़्वाजा मुइनुद्दीन हसन चिश्ती साहब के दरबार में चढ़ाई जायेगी।

उर्स को देखते हुए नाइट कर्फ़्यू में राहत 

चादर जुलूस के बाद ख़्वाजा साहब के उर्स की फ़ातिहा और लंगर का भी आयोजन दमोह के युवाओं द्वारा किया गया। जिसमें देश और दुनियाभर में फैली बीमारी से बचने की दुआ की गई। वहीं हम अगर अज़मेर उर्स की बात करें तो राजस्थान सरकार ने भी उर्स को देखते हुए अब नाइट कर्फ़्यू हटा लिया है। जिससे उर्स में आने जाने वालों को परेशानी ना हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News