किन्नर ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Wednesday, Jul 01, 2020-04:16 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले में किन्नर की आत्महत्या का मामला सामने आया है जहां एक 24 वर्षीय किन्नर चांदनीं ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि किन्नर ने ये कदम क्यों उठाया। इसके कारणों का अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है।
किंन्नर के जहर खाने के बाद उसे गंभीर हालत में शहर के क्रिश्चियन हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां ईलाज़ के दौरान उसने दम तोड़ दिया। तो वहीं अब छतरपुर जिला अस्पताल में किन्नर का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। सिविल लाईन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक किंन्नर चांदनी छतरपुर में किन्नर समाज के साथ रहकर अन्य साथियों के साथ रहकर (किंन्नर समाज से जुड़ा) काम करता था। इसके पूर्व में वह साथी के साथ गुलगंज में रहती थी पर लाकडाऊन के चलते कुछ दिनों से छतरपुर में रहने लगी थी। आत्महत्या की वज़ह क्या है यह अब तक पता नहीं चल सका है। मामला संदिग्ध प्रतीत होता है जिसके चलते पुलिस फ्लैशबैक में जाकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट कर सकेगी।