कटनी में पुरानी रंजिश पर चला चाकू, एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Tuesday, Jun 09, 2020-12:41 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी के कोतवाली अंतर्गत खिरहनी फाटक में सोमवार की शाम पुरानी रंजिश के कारण एक युवक ने प्रौढ़ को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।

PunjabKesari, madhya pradesh, Katni, Murder, SBI, Khirahni Fatak, Kotwali Katni

कोतवाली थाना अंतर्गत खिरहनी फाटक निवासी जीवन चौधरी जो कि SBI खिरहनी फाटक में साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। सोमवार की शाम क्षेत्र का चिउंटा नामक युवक उसकी दुकान पहुंचा और पुरानी रंजिश के कारण उससे विवाद करने लगा। विवाद इस कदर बढ़ गया कि चिउंटा ने उस पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल को स्थानीय लोगों ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News