जानिए कब कम होगा मानसूनी बारिश का कहर? मध्य प्रदेश के लिए आई राहत वाली खबर! खबर काम की!

Sunday, Sep 07, 2025-05:21 PM (IST)

मौसम अपडेट (MP DESK): जब से देश में मानसून का आगमन हुआ है तब से लगातार बारिश  हो रही है और इससे लोगों का भी जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  उत्तर भारत से मध्य भारत तक बारिश से हाहाकार है लेकिन अब एक राहत वाली खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 सितंबर तक मानसून सीजन खत्म होने के  साथ ही अक्टूबर के पहले हफ्ते तक विदाई भी हो जाएगी।  प्रदेश में बारिश की गति भी मंद पड़ जाएगी । अब बारिश कम होने की तरफ है और फिलहाल 20 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में ग्वालियर- चंबल संभाग की ओर आने वाला कम दबाव का क्षेत्र विकसित नहीं हो रहा है। अब हल्की बारिश की संभावना रहेगी।

PunjabKesari

मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि  बंगाल की खाड़ी में 13 सितंबर को कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, लेकिन ये आंध्र प्रदेश तट से होते हुए महाराष्ट्र निकल जाएगा । इसके कारण ग्वालियर- चंबल में संभाग में हैवी बारिश  की संभावना नहीं है। लिहाजा अब प्रदेश को आफत बनते जा रही बारिश से निजात मिलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News