कोतवाली कांड के मुख्य आरोपी शहजाद अली ने जारी किया वीडियो, कही ये बात

Saturday, Aug 24, 2024-01:16 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : थाने पर पथराव करने के मामले में बनाए गए मुख्य आरोपी शहजाद अली ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी किया। वीडियो में शहजाद अली ने अपनी सफाई दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त वे हालात को संभालने का प्रयास कर रहे थे जिसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को थी। उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी घटना है जिससे शहर का माहौल खराब हुआ है लेकिन इसमें उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए। उल्लेखनीय है कि बीते रोज पुलिस और प्रशासन की टीम ने हाजी शहजाद अली की करोड़ों की हवेली को जमींदोज किया था। जिला प्रशासन ने महंगी गाड़ियों को भी जेसीबी से तोड़ दिया था। फिलहाल शहजाद अली फरार बताए जा रहे हैं।

PunjabKesari

दरअसल ये पूरा मामला तीन दिन पहले छतरपुर में एक थाने पर भीड़ के हमले से जुड़ा है। जहां महाराष्ट्र में एक संत की ओर से की गई कथित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय के बहुत से लोग थाने पर ज्ञापन देने गए और इसी दौरान उनमें से कुछ लोगों ने थाने पर पथराव के साथ हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी के अलावा तीन पुलिस कर्मचारी घायल हो गए।

PunjabKesari

मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस को त्वरित कारर्वाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने इस संबंध में लगभग 150 उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रशासन ने दो दिन पहले मुख्य आरोपी और कांग्रेस नेता हाजी शहजाद के छतरपुर स्थित महलनुमा मकान को ढहा दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News