लाडली बहनों को मिले 1500-1500 सौ रुपए! 1.26 करोड़ उपभोक्ताओं को CM ने ट्रांसफर किए 1,857 करोड़ रुपए
Wednesday, Nov 12, 2025-04:29 PM (IST)
सिवनी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को सिवनी जिले में एक कार्यक्रम में 'मुख्यमंत्री लाडली बहना' योजना के लाभार्थियों को 1,500 रुपये की बढ़ी हुई मासिक सहायता राशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने 30वीं किस्त के रूप में एक क्लिक के माध्यम से योजना के 1.26 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1,857 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। विशेष रूप से, मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने सोमवार को लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को दिए जाने वाले मासिक भत्ते में 250 रुपये की वृद्धि को मंजूरी दी, जिससे नवंबर से यह राशि 1,500 रुपये प्रति माह हो गई।

इस योजना के तहत, 21 से 60 वर्ष की आयु की 1.26 करोड़ से अधिक महिलाओं, जिनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, को राज्य सरकार से मासिक भत्ता मिलता था। इस योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2023 में 1,000 रुपये मासिक सहायता के साथ की थी, जिसे उसी वर्ष अक्टूबर में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया था।

पिछले महीने तक, राज्य सरकार इस योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में हर महीने कुल 1,541 करोड़ रुपये खर्च कर रही थी। प्रति लाभार्थी 250 रुपये की वृद्धि से चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,793.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। राज्य सरकार को अक्टूबर की 29वीं किस्त में प्रत्येक लाभार्थी को 1,500 रुपये की बढ़ी हुई किस्त हस्तांतरित करनी थी। हालाँकि, यह संभव नहीं हो सका।
राज्य के वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस वर्ष मार्च में विधानसभा में पेश बजट में इस योजना के लिए 18,669 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। उल्लेखनीय है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2028 तक धीरे-धीरे इस राशि को बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने का वादा किया था।

