लाखा बंजारा झील का किया जाएगा कायाकल्प, बढ़ेगी शहर की सुंदरता

Tuesday, Jan 01, 2019-11:42 AM (IST)

सागर: जिले की बीचों बीच लाखा बंजारा झील की डिसिल्टिंग के लिए सर्वे शुरू हो गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत झील के लिए कुल 31 करोड़ का बजट लिया गया था। लेकिन शहर की आवश्यकताओं को देखते हुए झील पर अब करीब 200 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई गई है। मार्च तक झील को खाली किए जाने की उम्मीद है। सागर के महापौर अभय ने कहा है कि, झील में मिलने वाले गंदे नालों को एक पाइप लाइन के जरिए डायवर्ट किया जा रहा है। 2019 में झील की सफाई व नाला ट्रेपिंग का काम लगभग पूरा हो जाएगा। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Sagar Hindi News,  Sagar Hindi Samachar, Lakha banjara Lake, Smart City project 

सागर को जल्द ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, इसके तहत झील और पार्कों का संवारने की योजना, रेलवे की थर्ड लाइन, शानदार बस स्टैंड, नया कलेक्टोरेट, नया ऑडिटोरियम और सीमा विस्तार जैसी कई सौगातें इस वर्ष मिलने वाली हैं। इन योजनाओं से यहां रहने वाले लोगों के लिए जिंदगी आसान हो जाएगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News