जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप: बुरहानपुर के चापोरा गांव में लाठी-डंडों से संघर्ष, 15 घायल

Wednesday, Jan 07, 2026-01:30 PM (IST)

बुरहानपुर। (राजवीर राठौर): जिले के चापोरा गांव में जमीनी विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश अचानक खूनी संघर्ष में बदल गई और देखते ही देखते पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और पत्थरों से जमकर हमला किया। इस हिंसक झड़प में एक पक्ष के 10 और दूसरे पक्ष के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी के सिर पर गहरी चोट आई तो किसी के हाथ-पैर टूटने की खबर है।

PunjabKesariघटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बुरहानपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों का कहना है कि विवाद की जड़ जमीन को लेकर चल रहा पुराना झगड़ा है, जो आज हिंसा में बदल गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News