इंदौर हादसे के 36 मृतकों को आखरी नमन, रीगल चौराहे पर कांग्रेसियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Saturday, Apr 01, 2023-01:30 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर में हादसे का शिकार हुए मृतकों को कांग्रेस ने रीगल चौराहे पर श्रद्धांजलि दी। रामनवमी पर हुए दर्दनाक हादसे में 36 लोगो की मौत हो गई जिसके बाद शहर भर में गम का माहौल है। इंदौर के रीगल चौराहे पर शहर कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि दी गई जिसमें महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस  सहित कई नेता और शहर के प्रबुधजन नागरिक उपस्थित हुए।

PunjabKesari

इंदौर में रामनवमी पर हुए दर्दनाक हादसे 36 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उसके बाद शहर में हर तरफ से श्रद्धांजलि का दौर चल पड़ा है। इसी कड़ी में इंदौर रीगल चौराहे पर शहर कांग्रेस महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस द्वारा हादसे में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि देने वालों में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी पहुंचे और मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसा प्रदेश में पहली बार हुआ है। इसमें प्रशासन फेल हुआ है और इस हादसे के दोषियों को सख्त कार्रवाई होना चाहिए। इस हादसे के बाद इंदौर नगर निगम के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News