बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भड़के नेता प्रतिपक्ष, बोले- ये कौन सी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं सीएम

6/13/2022 3:26:33 PM

जेपी एक्का (अम्बिकापुर): सरगुजा संभाग (surguja division) के दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (leader of opposition dharamlal kaushik) ने प्रदेश सरकार (state government) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद अपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में 6 दिनों 3 लोगों की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) संस्कृति की बात करते हैं लेकिन उनके द्वारा एक नए संस्कृति को जन्म दिया जा रहा है कि चाकू से घोपना और उसे मारना। उसके बाद वीडियो वायरल करना ये कौन सी नई संस्कृति को जन्म देने की बात हैं? 

कानून सब के लिए बराबर है: नेता प्रतिपक्ष  

वहीं नेशनल हेराल्ड केस (national herald case) में सोनिया गांधी और राहुल गांधी (sonia and rahul gandhi) को ED ने बुलाया है, बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक (bjp leader) ने कहा कि जितनी भी संवैधानिक संस्था है, जिनको जो अधिकार है, वे अपना काम करेंगे। अगर सही है तो गलत क्या सांच को आंच क्या, ना प्रदर्शन करने की आवश्यकता है और ना घबराने की आवश्यकता है। कानून की नजर में सभी व्यक्ति एक है। इसलिए कानून की नजर में भेदभाव नहीं, ये जबरदस्ती प्रोपोगंडा करने में लगे हैं और ये प्रोपोगंडा (propaganda) करने में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News