नेता प्रतिपक्ष का CM कमलनाथ पर वार, बोले, ''MP में दिग्विजय युग की हो रही वापसी''

2/4/2019 10:06:28 AM

भोपाल: एमपी में कमलनाथ सरकार को सत्ता की बागडोर संभालते हुए दो महीने पूरे होने वाले हैं। लेकिन कांग्रेस की स्थिरता और कार्यप्रणाली को लेकर विपक्ष तंज कसने का एक भी मौका नहीं चूक रहा। अब नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
 

PunjabKesari


दिग्विजय युग की तरह सरकार के हाल
गोपाल भार्गव का कहना है कि 'मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश को पंद्रह साल पहले के दिग्विजय युग में ले जा रहे हैं।' नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि 'बीजेपी सरकार के 15 वर्षों में एक बार भी ऐसा मौका नहीं आया कि जब सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिला हो, लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही प्रदेश के कई सरकारी विभागों के कर्मचारियों का वेतन अटक गया है। इससे ये पता चलता है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश को दिग्विजय युग में ले जा रहे हैं। '

PunjabKesari
 

गोपाल भार्गव का आरोप है कि 'दिग्विजय युग में भी कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ते थे और यही हाल अब प्रदेश का फिर हो रहा है।' नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गैस राहत अस्पताल के डॉक्टरों और होमगार्ड के 14 हजार कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों को वेतन न मिलना, किसानों को समय पर खाद न मिलना, किसानों को पाला का मुआवजा न मिलना और कर्जमाफी के नाम पर किसानों को सिर्फ आश्वासन का मिलना, कानून व्यवस्था का ध्वस्त होना बंटाधार युग की पुनरावृत्ति को दर्शाता है।'


PunjabKesari


कहावत के जरिए कसा तंज
उन्होंने ने कहा कि 'कहावत है कि पूत के लक्षण पालने में ही दिख जाते हैं। जिस दिन से कांग्रेस सत्ता में आई है तभी से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कमलनाथ सरकार के निर्णय यह दर्शाते हैं कि आने वाले दिनों में प्रदेश फिर से 15 वर्ष पूर्व के अंधकार युग में जाने को तैयार है'।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News