लेस्बियन का लव ट्रायंगल, जज की लड़की अपने प्यार के लिए गुजरात से पहुंची इंदौर, जमकर किया बवाल
Saturday, Nov 12, 2022-05:44 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): वैसे तो लव ट्रायंगल की बात आते ही आपके जहन में एक ही बात आती है कि या तो लड़कियों के बीच कोई लड़के ने एंट्री कर दी या फिर लड़कों के बीच किसी लड़की ने...लेकिन इंदौर में दो लड़कियों के बीच तीसरी लड़की आने की वजह से बवाल हो गया। जी हां लेस्बियन का लव ट्रायंगल का ये मामला इंदौर के विजय नगर में आया है। जहां पर तीन लड़कियों के बीच ही लव ट्रायंगल दिखाई दिया और वह भी तीनों में इतना गहरा प्यार कि प्यार में पागल एक युवती गुजरात से इंदौर आ पहुंची। गुजरात की युवती इंदौर की रहने वाली युवती के प्यार में इतना पागल थी कि वह गुजरात से अपना पूरा सामान लेकर थाने पर आ धमकी और आते ही उसने विजयनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती की शिकायत भी कर दी। कई घंटों तक हंगामा मचाने के बाद वह पुलिस से कहती रही कि इंदौर की इसी लड़की ने मुझसे कई दिनों तक प्यार किया और अब उस प्यार से इंकार कर रही है। हम एक साथ रहते थे और उसने ही मुझे धोखा दे दिया। तीनों लड़कियों की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने सभी को समझाइश देकर थाने से रवाना किया। वहीं गुजरात की रहने वाली युवती अभी इंदौर में ही रह रही है और लगातार अपने प्यार को हासिल करने की वह कोशिश में है।
दरअसल, देर रात विजयनगर थाने पर गुजरात की रहने वाली सीमा परिवर्तित नाम उम्र 22 वर्ष थाने पर पहुंची। उसने इंदौर में रहने वाली युवती ज्योति (परिवर्तित नाम)उम्र 23 पर आरोप लगाया कि वह दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते हैं, और एक साथ ही रहना चाहते हैं। दोनों ने साथ में जीने मरने की कसम खाई थी। मामले में सीमा गुजरात के रहने वाले एक जज की बेटी बताई जा रही है जो कि कुछ दिनों पहले अपने माता-पिता से मिलने गुजरात चली गई लेकिन इंदौर की रहने वाली ज्योति का व्यवहार कुछ दिनों से बदल गया जब भी गुजरात से सीमा ज्योति को फोन करती तो वह फोन नहीं उठाती और उसे हमेशा इग्नोर करती थी जिसको दिमाग में रखते हुए सीमा देर रात इंदौर आ पहुंची। लेकिन जैसे ही वह इंदौर पहुंची तो ज्योति को किसी अन्य युवती के साथ देख कर वह आग बबूला हो गई और उसने हंगामा मचाया।
उसने ज्योति से यह तक कह दिया कि हमने साथ में रहने का वादा किया था और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं लेकिन सीमा की इस बात को ज्योति ने नहीं सुना और कई घंटों तक गहमागहमी के बाद गुजरात की रहने वाली सीमा को ज्योति ने घर से निकाल दिया जिसके बाद सीमा थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहती थी। यह पूरा मामला देखकर पुलिस ने तीनों को समझाया। और तीनों को थाने से रवाना किया। वहीं दूसरी ओर गुजरात में उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और जब पुलिस ने लड़की की लोकेशन सर्च की तो विजयनगर थाना के आस पास की आई।