खुल गया खजराना का खजाना ! सोने-चांदी के गहनों समेत करोड़ों का कैश, बंद हो चुके 500 और 1 हजार के नोट भी मिले

Thursday, Mar 13, 2025-07:59 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी को खोलकर इन दिनों दान की राशि गिनी जा रही है। 6 मार्च से शुरू हुए इस काम में अब तक 1 करोड़ 21 लाख रूपए की राशि गिनी जा चुकी है। इसमें विदेशी करंसी भी शामिल है। इसके अलावा दान की राशि की गिनती लगातार जारी है। मंदिर समिति के मुताबिक करीब ढाई माह के बाद मंदिर की दानपेटियों को खोला गया है जिसमें से अब तक 1 करोड़ 21 लाख रूपए नगद और आभूषण के अलावा भक्तों की चिट्ठियां भी मिली है।

PunjabKesari

खास बात ये है कि इस बार दान की राशि में कई वर्ष पूर्व ही बंद हो चुके 5 सौ और 1 हजार के नोट भी मिले हैं। समिति के पदाधिकारियों की मानें तो पिछली बार दान पेटियों से करीब एक करोड़ 75 लाख रूपए मिले थे। इस बार भी इतनी ही दान राशि मिलने की संभावना है। फिलहाल भारी सुरक्षा के बीच दान पेटियों को खोलने के साथ ही दान की राशि की गिनती की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News