आसमानी बिजली गिरने से बुझ गया घर का इकलौता चिराग

9/20/2019 12:52:52 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले में आज कई आकाशीय बिजली गिरने से मौतें होने और घायल होने के मामले सामने आए हैं। ताजा मामला बमीठा थाना क्षेत्र के भियांताल गांव का है जहां खेत में भैंसे चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजे घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालात में बमीठा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें छतरपुर भेज दिया जहां छतरपुर लाते समय 18 वर्षीय सूरज की मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय भतीजा किशन घायल है।

PunjabKesari

बता दें कि मृतक सूरज 4 बहनों के बीच अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का आरोप है कि हमें बमीठा में पदस्थ डॉ. किन्द्रा ने इलाज नहीं किया और छतरपुर जाने को कह दिया। वहीं छतरपुर लाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली जिससे उन्हें एक घंटा प्राईवेट वाहन में लाने में लग गया। अगर वहीं इलाज हो जाता तो शायद सूरज बच सकता था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News