लायंस क्लब बना विकलांग बच्चों के लिए आशा की किरण, फ्री इलाज देकर बांट रहा खुशियां
Saturday, Sep 30, 2023-07:25 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा) : शहर के लायंस क्लब कैपिटल ने आज राजधानी रायपुर में पूरे छतीसगढ़ से आए विकलांग और मानसिक बच्चों के इलाज का बीड़ा उठाया है। ये ऐसे बच्चे है जो गरीब परिवार से आते हैं और इलाज करवाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे मानसिक और विकलांग बच्चों का ध्यान अब लायंस क्लब की तरफ़ से किया जा रहा है। इन बच्चों को पूर्ण इलाज के लिए राजधानी रायपुर के एसके केयर हॉस्पिटल में लाया गया और अब इनका इलाज़ करवाया जा रहा है जो कि बिल्कुल निःशुल्क है।
लायंस क्लब की अध्यक्ष प्रीति पांडेय ने बताया कि लायंस क्लब के माध्यम से हम ऐसे बच्चों की सेवा करना चाहते है जो गरीब है और अपना इलाज नहीं करवा सकते हैं। उन बच्चों को हम बुलाते है और स्पेशलिस्ट डॉ के द्वारा उनका चेकअप करवाया जाता है और फिर इसके बाद उनका सही तरीक़े से इलाज किया जाता है। आज कैंप में ऐसे बच्चे आये हैं जो शारीरिक रूप से विकलांग और दिमाग़ी रूप से मानसिक है। इनका अब चेकअप कारवाया जाएगा और रिपोर्ट आने पर इनको क्या बीमारी है उनका सही तरीक़े से इलाज किया जाएगा।
वही एसके केयर हॉस्पिटल के संचालक सुनील कुमार ओझा ने आगे बताया कि हमारे यहां हर हफ़्ते कैंप लगाया जाता है जिसमें दूर-दूर से बच्चे और वृद्ध शामिल होते है, जिसमें उनके इलाज के लिए हर सुविधा दी जाती है। और इलाज के साथ-साथ दवाईयां भी फ्री में दी जाती है। कई ऐसे कैंप हम लगा चुके हैं जिसमें सभी प्रकार के लोग शामिल होते हैं, चाहे बच्चे हो या वृद्ध हो जिनको सच में इलाज की आवश्यकता होती है और जो लोग अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं, उनके लिए हम हर संडे कैंप लगाते है और निस्वार्थ भाव से उनका इलाज करने का प्रयास करते हैं।
वही समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता ने छतीसगढ़ वासियों से अपील की है कि ऐसे लोगों के लिए आगे आना चाहिए और सभी को मदद करनी चाहिए। जो परिवार पैसे के अभाव में अच्छा इलाज नहीं करवा पाते हैं। जिनको गंभीर बीमारी है। जिनके इलाज के लिए उनके पास कोई सुविधा नहीं है। अगर इनका सही से इलाज होगा तो कहीं ना कहीं ये बच्चे समाज में अपना एक स्थान बना पायेंगे।