दुर्ग में सड़क पर शराब पार्टी! रोकने आई पुलिस पर हमला, डॉयल-112 की चाबी छीनी
Sunday, Oct 26, 2025-10:31 AM (IST)
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क पर शराब पार्टी कर रहे युवकों ने डॉयल-112 पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने जब समझाने की कोशिश की तो बदमाशों ने गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और गाड़ी की चाबी छीनने जैसी हरकतें कर दीं।
घटना जामुल थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोड़ की है। गुरुवार रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम जब लौटी तो सड़क किनारे एक कार में तेज़ आवाज में गाने बजाकर शराब पीते युवक मिले। पुलिस ने टोका तो उन्होंने पुरानी रंजिश का हवाला देकर झगड़ा शुरू कर दिया।
आरोपी —
अतुल वर्मा (34), भरत यादव (60), लुधेश्वर यादव (40), मनीष गुप्ता (28) और चंद्रकुमार बर्मन (34) — ने पुलिस जवानों से झूमाझटकी की और डॉयल-112 टीम से भी बदसलूकी की।
आरक्षक चालक की रिपोर्ट पर सभी पांचों के खिलाफ BNS की धारा 132, 221, 296, 324(4), 351(3), 115(2), 191(2) के तहत केस दर्ज हुआ है। 24 अक्टूबर को सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

