MP में भाजपा जिला अध्यक्षों की आने लगी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिली जिम्मेदारी

Sunday, Jan 12, 2025-11:07 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा ने संगठन चुनाव के तहत जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है,आपको बता दें कि रविवार की शाम को सबसे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के लिए जिला अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया। यहां से संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

PunjabKesariजिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा ने संजय अग्रवाल के नगर जिला अध्यक्ष बनने का पत्र जारी किया है। इसके कुछ देर बाद ही विदिशा जिले के लिए जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया। यहां से महाराज सिंह दांगी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

PunjabKesari

 जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद अब माना जा रहा है कि राज्य में जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जिला अध्यक्षों की लिस्ट को लेकर कहा था की लिस्ट फाइनल कर ली गई है और 24 घंटे के अंदर जिला अध्यक्षों की लिस्ट घोषित कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News