सुनो रे भैया एक पैसा किसी को मत देना: CM शिवराज, शिवराज और एक्शन मोड कहीं एक ही सिक्के के दो पहलू तो नहीं
Friday, Dec 02, 2022-01:08 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी) : बीते कुछ महीनों में जिस प्रकार से मंच पर से ही नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह सीएम शिवराज कार्यवाही कर रहे हैं अधिकारियों को सस्पेंड कर रहे है, बैठक के दौरान लगातार समझाइश देते भी दिख रहे हैं ऐसे में इन दिनों ऐसा लगने लगा है मानों शिवराज सिंह और एक्शन मोड ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है। इन दिनों मध्यप्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस यात्रा चल रही है। ये यात्रा प्रदेश के मालवा निवाड़ क्षेत्र में भ्रमण पर है और इसी दौरान सेंधवा में हुए कार्यक्रम में सीएम शिवराज में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
दरअसल बीते कुछ दिनों से पीएम आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत सेंधवा से मिल रही थी। सेंधवा जनपद पंचायत के सीईओ राजेंद्र दीक्षित के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी और इन्हीं शिकायतों को लेकर के सरपंच सीएम शिवराज के पास पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या बताई। बस फिर क्या था उसके तुरंत बाद सीएम शिवराज ने जनपद पंचायत सीईओ को मंच पर से ही निलंबित कर दिया। यही नहीं जिले भर के आला अधिकारियों को यह हिदायत भी दी कि आम जनता को परेशान करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।
नाराज होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एसपी दीपक कुमार शुक्ला डीएफओ अनुपम शर्मा को सख्त निर्देश देते हुए यह कहा कि जनता के हित के कार्यों में परेशानी नहीं आनी चाहिए जो अधिकारी कर्मचारी बाधा उत्पन्न करता है उस पर कार्रवाई करे।
• बीते दिन सीएम ने डिंडोरी में आपूर्ति अधिकारी को किया था सस्पेंड
ऐसा पहली बार नहीं है जब मंच पर से ही सीएम शिवराज कार्यवाही कर रहे हो बीते कई महीनों से लगातार एक्शन मोड में है। बीते सितंबर माह में डिंडौरी जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर लगा हुआ था। उसमें सीएम शिवराज शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने उज्जवला योजना में लापरवाही सामने आने पर मंच से ही जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पीआर अहिरवार को निलंबित कर दिया था। दरअसल हुआ ऐसा कि सीएम शिवराज ने अधिकारी को मंच पर बुलाया, उसके बाद ये कहा कि इनको माइक दीजिए, फिर उन्होंने सबके सामने ये कहा कि यह बताएंगे कि उज्जवला के कार्ड क्यों नहीं बने हैं?
अब तक कार्ड गैस एजेंसी वालों को बनाना था कि आपको बनाना था? लगातार सवाल करते हुए उन्होंने यह कहा कि यह बताओ पहले इसे क्लियर करो, पहले आपका क्या काम है यह बताओ? कैसे गैस एजेंसी वाले कार्ड नहीं बना रहे हैं? उन्होंने फिर कहा कि जनवरी लास्ट से अब सितंबर हो गया मैं यह पूछ रहा हूं कि 70,000 में से 30,000 कार्ड ही क्यों बने हैं? यह कोई काम करने का तरीका होता है। आयुष्मान कार्ड की योजना के बारे में नहीं पता तो इनके होने का क्या मतलब है, जाओ आप सस्पेंड.. ऐसे कोई काम करने का तरीका नहीं है।
• सुनो रे भैया एक पैसा किसी को मत देना: सीएम शिवराज
सीएम आवास योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर के साफ तौर पर बड़वानी के लोगों को जागरूक करते हुए सीएम शिवराज नहीं है कहा कि सुनो रे भैया साफ सुन लो, यह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या और कोई चीज हो यह सब पैसा आपके लिए है। कभी-कभी यह होता है कि ऐसे पैसे अमानत में खयानत हो जाती है, और इसलिए मैं ग्रामीण वाले भाइयों बहनों को कहना चाहता हूं कि एक नया पैसा किसी को मत दे देना, कोई मांग ले तो शिकायत सीधे सीएम कार्यालय करवाना मैं छोडूंगा नहीं किसी भी कीमत पर।