LLB के छात्र ने घर में गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनों ने साफ सफाई कर छिपाई लाइसेंसी बंदूक...हत्या या सुसाइड उलझन में पुलिस

Saturday, Oct 08, 2022-12:34 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में हाई प्रोफाइल एलएलबी छात्र सुसाइड मामला सामने आया है। पुलिस भी इसे लेकर उलझन में है क्योंकि छात्र ने अपने ही घर में लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। खास बात यह कि परिजनों ने शव के पास साफ सफाई कर लाइसेंसी बंदूक को छुपा दिया। 5 घंटे बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या या फिर आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari

मामला एमजी रोड थाना क्षेत्र के रानीपुरा का है। जहां रहने वाले 19 वर्षीय छात्र राफे पिता आतिफ़ लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतक का शव संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर पड़ा हुआ मिला। पुलिस को घटना की सूचना लगभग 5 घंटे बाद दी गई। वहीं छात्र के शव के आसपास परिजनों द्वारा सफाई कर लाइसेंसी बंदूक को छुपा दिया गया। वहीं घटना में पुलिस को गुमराह करने के लिए कई बार बयान बदले गए। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने छात्र के शव को पीएम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवाया है।

PunjabKesari
वही मौके पर एफएसएल अधिकारी पहुंचे। फिलहाल पुलिस छात्र के आत्महत्या या फिर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की वजह सामने आ सकती है। वहीं पुलिस ने काफी पूछताछ के बाद लाइसेंसी 22बोर की राइफल को बरामद किया है लेकिन बंदूक से चली हुई गोली का खोल अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। बताया जा रहा है कि छात्र और उसके पिता के बीच में कई समय से विवाद चल रहा था हालांकि पुलिस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए छात्र के पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News