लोकसभा चुनाव: संतों ने की बगावत, आश्रमों से निकलकर BJP को देंगे चुनौती

4/1/2019 1:31:41 PM

भोपाल: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मौजूदा मोदी सरकार की राह आसान नहीं दिख रही है। अब मध्यप्रदेश के हजारों संत फिर हुए एक और भाजपा को खुली चुनौती दे दी है। अखाड़ा परिषद के महामंडलेशर स्वामी बैरागयानंद गिरी के नेतृत्व में संतों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर, मुरैना से कांग्रेस की टिकट बलबीर सिंह डंडोतिया को देने की मांग की है। साथ ही ये चेतावनी भी दी अगर संतों की मांग नहीं मानी गई, तो कांग्रेस को इसका खमियाजा भी उठाना पड़ सकता है।
 

PunjabKesari

लोकसभा चुनाव  में समीकरण बना और बिगाड़ सकते हैं संत
मध्यप्रदेश के बीते विधानसभा चुनाव में आचार्य प्रमोद कृष्णम और कम्प्यूटर बाबा की अगुवाई में शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बिगुल बजाया था। वो कामयाब भी हुए थे। ठीक उसी तर्ज पर संत, महात्मा एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनाव के समीकरण बना और बिगाड़ सकते है। अब अखाड़ा परिषद के महामंडलेशर स्वामी बैरागयानंद गिरी  महाराज जो अपने साथ  20 हजार संतों के साथ कांग्रेस के समर्थन में उतर आए हैं। इनका मकसद मध्यप्रदेश के मुरैना से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर को करारी मात देना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News