हरदा में 20 हजार की रिश्वत लेते हुए परिवहन विभाग का बाबू लोकायुक्त ने पकड़ा, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

Friday, Feb 28, 2025-05:43 PM (IST)

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में भोपाल लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल की लोकायुक्त पुलिस ने हरदा में परिवहन विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। बाबू ने बस को अनफिट न करने के बदले 20 हजार रुपए की घूस मांगी थी। लोकायुक्त की 6 सदस्यीय टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।

यह कार्रवाई भोपाल की लोकायुक्त पुलिस ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी बाबू ने वाहन की फिटनेस रिपोर्ट को बिना चेक किए पास करने को लेकर रिश्वत की मांग की थी। अभी लोकायुक्त की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News