लोकायुक्त के जाल में फंस गया पटवारी, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के बदले मांगी थी घूस

Wednesday, Jan 08, 2025-03:03 PM (IST)

मुरैना। (गजेंद्र तोमर): मध्य प्रदेश की ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि यह कार्रवाई ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मुरैना में की है। सिहोनिया हल्का में पदस्थ पटवारी सुनील शर्मा को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

 आपको बता दें कि किसान राम मोहन गुर्जर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटवारी सुनील शर्मा ने जमीन नामांतरण के एवज में किसान से 8 हजार रुपए की मांग की थी।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि पटवारी 6 हजार रुपए पहले ही ले चुका है, बची हुई रकम लेने के लिए किसान से बार-बार दबाव बना रहा था। परेशान होकर किसान ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News