धार में निकाली गई भगवान धारनाथ की झांकी, शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए निकले धारनाथ

8/18/2020 2:37:54 PM

धार (किशन ठाकुर): हर साल की तरह इस वर्ष भी प्राचीन धार्मिक परंपरा के अनुरूप श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान धारनाथ बाबा का छबीना निकाला गया, प्रदेश सरकार की विशेष अनुमति के तहत एक सुसज्जित शासकीय वाहन में भगवान धारेश्वर महादेव का छबीना साडे 4 बजे धारेश्वर मंदिर प्रांगण से परंपरागत मार्ग पर से निकाला गया। इसके पहले भगवान धारेश्वर महादेव का विधि-विधान से पूजन किया गया। इस अवसर पर धार के राज परिवार से हेमेंद्र सिंह पवार सहित कलेक्टर एसपी के साथ समिति प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों ने पूजन एवं आरती में भाग लिया। साथ ही परंपरा अनुसार पुलिस विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

PunjabKesari, dhar

पूजन के बाद शहर में निकले बाबा के छबीने को पूर्व नगर पालिका द्वारा यात्रा मार्ग पर सेनेटाइज किया गया। कोरोना काल मे विशेष परिस्थिति में धार वासियों का हाल जानने निकले धारनाथ का शहर की धर्म प्रेमी जनता ने अपने-अपने घरों से दर्शन लाभ लिया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने की सलाह प्रशासन द्वारा लगातार दी गई थी। एहतियातन नगर में पुलिस विभाग द्वारा शहर में सुरक्षा बल तैनात किया गया था। वहीं शहर भर में बाबा के छबीने का भक्तों द्वारा दूर से ही भावविभोर हो होकर अभिवादन किया। वहीं विपरीत परिस्थिति में कोरोना काल में बाबा के छबीने निकलने की शासन द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद धर्म स्थान मंडल के अध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय, कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ मनोहर सिंह ठाकुर, महामंत्री ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर की भावनाओं के अनुरूप छबीना निकालकर शहर वासियों को बाबा के पावन दर्शनों का लाभ दिलवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News