लव जिहाद मामले में विवाद के बाद हिंदू संगठन ने किया थाने का घेराव, 3 लड़के हिरासत में

Monday, Mar 15, 2021-11:37 AM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने बीती रात भंवरकुआ थाने का घेराव किया। मामला लव जिहाद से जुड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने वर्ग विशेष से जुड़े तीन लड़कों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

PunjabKesari, Love Jihad, Indore, Madhya Pradesh, Crime

दरअसल हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने रविवार रात क्षेत्र के चाय सुट्टा बार से कुछ वर्ग विशेष से जुड़े लड़कों को दो युवतियों के साथ पकड़ा। जो मारपीट करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन से जुड़े लोग थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। मौके से पुलिस ने शादाब, परवेज ओर मोहम्मद कैफ नाम के तीन लड़कों को हिरासत में लिया। जिन्होंने पुलिस से भी विवाद किया।

PunjabKesari, Love Jihad, Indore, Madhya Pradesh, Crime

मामले में पुलिस ने फिलहाल मारपीट सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है अगर कोई शिकायत आती है तो पुलिस प्रकरण में ओर भी धाराएं बढ़ा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News