पागल कुत्ते ने एक दिन में 33 लोगों को काटा, एंटी रेबीज का टीका लगवाने अस्पताल में लोगों की लगी कतार

Wednesday, Feb 05, 2025-01:23 PM (IST)

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में आने वाले जोबट में एक पागल कुत्ते ने 33 लोगों को काट लिया। इस घटना के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज लगवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई। डॉ विकास राठौड़ से मिली जानकारी के अनुसार 4 फरवरी को रात 10:00 बजे तक 33 लोग इलाज के लिए पहुंचे थे।

कुछ घायलों की हालत गंभीर थी जिन्हें टांके भी लगाने पड़े हैं, घायलों में ज्यादातर बच्चे हैं। कुत्ते का इतना आतंक है कि लोग घर से लाठी लेकर निकल रहे हैं, नगर परिषद की टीम ने पागल कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की है। लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली स्थानीय प्रशासन से लोगों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News