62 किलो से ज्यादा चांदी बरामद, ओड़िशा के रास्ते रायपुर में खपाने के लिए लाई जा रही थी चांदी की ईंटें
Sunday, Nov 13, 2022-02:55 PM (IST)

महासमुंद (सोहेल अकरम): पुलिस ने चांदी की अवैध तस्करी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय आरोपियों को पकड़ा है। इसके साथ ही महासमुंद पुलिस ने 62 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लग्जरी कार के चेम्बर में चांदी की ईट छुपाकर तस्करी कर रहे थे। जिसकी कीमत बाजार में 36 लाख 84 हजार रूपये आंकी है। वहीं आरोपियों को जौफ्ता फौजदारी 379 भादवि के तहत न्यायिक अभिरक्षा के बाद जेल भेजा है।
वाहन चेकिंग में पकड़े गए आरोपी
एसपी भोजराम पटेल ने बताया 11 नवंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छग-ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी ओडिसा की तरफ से एक कार को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका। इस दौरान पुलिस की नजर वाहन के सीट पर बने विशेष चेम्बर पर गई। टीम ने चेम्बर खोलकर देखा तो उसके अंदर दो जूट की बोरी में चांदी की ईट रखी थी। टीम द्वारा दोनों जूट की बोरी कार से निकालकर चेक किया तो पाया कि एक बोरी में 23 नग अलग-अलग साइज की चांदी की ईटें हैं और दूसरी बोरी में 11 अलग-अलग साइज की चांदी की ईंटें है।
ओड़िशा के रास्ते रायपुर ला रहे थे चांदी की ईंटें
अवैध सामान बरामद होने के बाद थाना और सायबर सेल की टीम ने चांदी के ईट के बारे में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की। इस पर आरोपियों ने बताया कि ओड़िशा से रायपुर लेकर जा रहे थे। स्मगलिंग मामले मे आरोपी संजय कुमार, राजकिशोर और लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।