Video: Air Strike पर कमलनाथ के मंत्री ने PM से पूछा बड़ा सवाल

Monday, Mar 04, 2019-04:11 PM (IST)

विदिशा: मध्यप्रदेश के श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया एसएटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में राज्य स्तरीय अंतर अभियांत्रिकीय किक्रेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होने विदिशा पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने विजेता टीम एसएटीआई को ट्रॉफी प्रदान की और विजेता टीम बधाई दी। वहीं उन्होंने पुलवामा हमले संबंधी पीएम मोदी पर जमकर हमला किया है।
 

PunjabKesari

मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने पुलवामा हमले पर बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए पुलवामा आतंकवादी हमले को सैन्य इंटेलीजेंस और भारत सरकार की नाकामी करार दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत सरकार पाकिस्तान के एफ-16 को गिराकर उसके मलबे को जनता को दिखा सकती है तो क्या एयर सर्जीकल स्ट्राईक के वीडियो और उसमे मारे गए आंतकवादियों के शव क्यों जनता को नहीं दिखा रही है। इस बात को लेकर उन्होंने एयर सर्जीकल स्ट्राईक पर सवाल खड़े किए और साथ ही उन्होंने इंडियन एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अभिनंदन की रिहाई भारत के प्रयास से नहीं बल्कि जिनेवा संधि और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते हुई है। इसमें नरेन्द्र मोदी का कोई योगदान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश की पूर्व शिवराज सरकार पर अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि शिवराज सरकार के दौरान श्रम विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने श्रमिकों के लिए कुछ नहीं किया है। श्रमिकों का दोहन किया है और लोकसभा चुनाव के बाद श्रमिकों के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए जाएगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News