बिजुरी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी की चार बोगियां, मची अफरातफरी

Thursday, Feb 20, 2025-03:57 PM (IST)

अनूपपुर (प्रकाश तिवारी) : अनूपपुर जिले के बिजुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां राजनगर साइडिंग से आ रही मालगाड़ी की चार बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं, जिससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया।

PunjabKesari

घटनास्थल पर आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। हालांकि, जब इस हादसे को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वे पल्ला झाड़ते नजर आए।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण मालगाड़ी के डिब्बों का अचानक खुल जाना बताया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रेलवे प्रशासन की ओर से अब तक हादसे की वजह पर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे कर्मी और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। वहीं, इस घटना के चलते मालगाड़ी यातायात प्रभावित हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News