सिंगरौली में मालगाड़ी की चपेट में आया सफाईकर्मी, हुई दर्दनाक मौत

Sunday, Feb 16, 2025-11:29 PM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गजरा बहरा स्थित कोल यार्ड में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। एक सफाई कर्मी की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

आपको बता दें कि ददुल सिंह नाम का व्यक्ति पटरियों से कोयले की डस्ट साफ करता था। ददुल अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इस घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण ने मुआवजे को लेकर हंगामा कर दिया. पुलिस के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. बता दें कि जिले में यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले 14 फरवरी को दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News