शहडोल में दर्दनाक हादसा, दो बच्चों की मौत, मां-बाप की हालत गंभीर

Saturday, Feb 08, 2025-12:10 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, सड़क हादसे में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और मां-बाप गंभीर रूप से घायल हैं। अभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के सेझहरी मोड़ के पास की है।

 तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और मां-बाप गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में बेटा और बेटी हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News