खंडवा में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी, दो युवकों की मौत
Monday, Feb 03, 2025-10:43 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही गांव के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पीपलोद थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव के पास हुआ, जहां बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
खंडवा-धारणी मार्ग पर बोरखेड़ा गांव के पास तेलिया बाबा मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से दूर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार चंद्रशेखर पिता नारायण और राहुल पिता विश्राम, दोनों निवासी वन ग्राम बोरखेड़ा, की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक चंद्रशेखर बुरहानपुर में बीए की पढ़ाई कर रहा था और रविवार को अपने दोस्त राहुल के साथ घर लौट रहा था। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खंडवा जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।