सिंगरौली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने कई वाहन फूंके

Saturday, Feb 15, 2025-11:56 AM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार की रात को भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। यहां कोयले से लदे हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। गुस्साई भीड़ ने ट्रक और बस समेत आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी। यह मामला माडा थाना के बधौरा चौकी के अमिलिया घाटी का है। 

सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस टीम पहुंच गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, एसपी भी मौके पर पहुंच गए। जिन वाहनों में आग लगाई गई है, वह वाहन कोल परिवहन और कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे। अमिलिया घाटी की यह घटना है।

PunjabKesari प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके कोल यार्ड की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक पर सवार दोनों युवक खाई में जाकर गिरे। दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News