शादी से लौटते समय हुआ हादसा, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

Saturday, Feb 15, 2025-01:17 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले कोलारस थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, मृतक का नाम मनीष है। मृतक युवक म्याना का रहने वाला बताया जा रहा है और गुना जिले के टोल प्लाजा पर एंबुलेंस ड्राइवर के रूप में काम करता था। यह घटना चनैनी - भटाऊआ मार्ग की है, मनीष अपने परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था और गुना वापस जा रहा था।

PunjabKesariमनीष अकेला बाइक से निकला था, इस हादसे में घायल मनीष को तत्काल कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर आगे की जांच शुरू कर दी है, वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News