छतरपुर में बाइक सवार युवकों को पिकअप ने मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत

Monday, Feb 10, 2025-11:59 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बाइक पर सवार दो लोगों को पिकअप ने टक्कर मार दी, उसके बाद पीछे से आ रही दूसरी पिकअप ने कुचल दिया, जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति को सागर रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हुई है, थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर वाहनों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सादिक पिता जुमनन खान उम्र 28 साल निवासी पनौठा का रहने वाला है। ट्रक ड्राइवर का काम करता था। शनिवार की रात सादिक अपने मित्र मिथुन बाल्मीक के साथ बाइक से छतरपुर से सागर ईसानगर रोड़ से पनोता अपने गांव जा रहे थे। गन्ने से भरी हुई पिकअप ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। उसके बाद पीछे से आ रही दूसरी पिकअप ने सादिक को कुचल दिया। और मिथुन को 500 मीटर तक घसीट कर ले गया। 

उसके बाद ड्राइवर ने उतरकर मिथुन को गाड़ी से नीचे फेंका और गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गया। घटना की जानकारी लगने पर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने सादिक को मृत घोषित कर दिया और मिथुन को सागर रेफर कर दिया ,जहां सागर में इलाज के दौरान सोमवार सुबह 8:00 बजे उसकी मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक सादिक की बॉडी का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं थाना पुलिस में मर्ग कायम करते हुए वाहनों की तलाश शुरू कर दी है। 

PunjabKesariमृतक के जीजा मौषम खान ने बताया कि हम लोग रात में पनोठा जा रहे थे सादिक की बाइक को सामने से आ रही पिकअप ने रेलवे ब्रिज के पास टक्कर मार दी, सादिक जमीन पर गिर गया और उसका मित्र मिथुन पीछे आ रही दूसरी पिकअप यूपी 95 एटी 0117 के बोंड पर जा गिरा। पिकअप उसे 500 मीटर दूर तक ले गई। उसके बाद पिकअप ड्राइवर ने उतरकर मिथुन को खाई में फेंक दिया। हम लोगों ने पिकअप की गाड़ी नंबर लिए और पुलिस में शिकायत की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News