147 KM तक गलत ट्रैक पर दौड़ती रही डबल डेकर मालगाड़ी,18 स्टेशन कर गई पार

Tuesday, Feb 11, 2025-07:54 PM (IST)

खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा टल गया। जहां महाराष्ट्र के भुसावल स्टेशन से रविवार को एक डबल डेकर मालगाड़ी रास्ता भटक गई। यह ट्रेन 147 किलोमीटर तक गलत ट्रैक पर दौड़ती रही और हैरानी की बात यह कि 18 स्टेशनों से गुजरने के बाद भी किसी रेल कर्मी का इस पर ध्यान नहीं गया। ड्यूटी पर लगे सभी कर्मी सभी स्टेशनों पर हरी झंडी दिखाकर आगे जाने का सिग्नल देते रहे। आखिरकार यह ट्रेन खंडवा यार्ड में ओएचइ (ओवरहेड इक्विपमेंट) से टकराकर खुद रुक गई।

मालगाड़ी में लदी थी 60 करोड़ की 264 एसयूवी

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन आंध्र प्रदेश के पेनुकोंडा से गुड़गांव के फारुख नगर के लिए निकली थी। जो रेलवे कंट्रोलर भुसावल की गलती से तय रूट से भटक गई थी। इस मालगाड़ी की 33 बोगियों में करीब 60 करोड़ रुपए कीमत की 264 एसयूवी गाड़ियां लदी थीं।

ओवरहेड इक्विपमेंट से टकराकर खुद रूकी

गलत रुट पर चल रही इस डबल डेकर मालगाड़ी के इंजन के बाद का पहला डिब्बे की छत खंडवा स्टेशन के यार्ड में ओएचई से चिपक गई और इससे बिजली सप्लाई बंद होते ही यह रुक गई। रेल कर्मचारियों ने ओएचई की हाइट बढ़ाकर मालगाड़ी को वापस भुसावल रवाना कर दिया। बता दें कि डबल डेकर मालगाड़ी की ऊंचाई 5.20 मीटर, जबकि इसके ट्रैक पर ओएचई की ऊंचाई 5.50 मीटर होती है। अब मामले को लेकर रेलवे विभाग दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News